जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के इतिहास विभाग में गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें समस्त एमए की छात्राएं तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर छात्राओं को म्यूजिकल चेयर तथा रैम्प वॉक एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। आंचल, शीतल, मधु, शिवानी, प्रियंका इत्यादि ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद ने मिस फेयरवेल आंचल चौधरी तथा मिस फ्रेशर विनीता शर्मा को शॉल उड़ाकर व ताज पहनाकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर डा. मोनिका चौधरी, डा. राजकुमार सिंह ने भी अपने आशीर्वचन द्वारा छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डा. अनीता गोस्वामी ने किया एवं अंत में सभक का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. राजीव कुमार, डा. रंजन, डा. गीता चौधरी, डा. अनुजा गर्ग, डा. भारती दीक्षित, डा. नीता इत्यादि उपस्थित रहे।