- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले इलाहाबाद एचसी के फैसले पर वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि वहां मौजूद कई सबूत हैं जो कहते हैं कि यह एक हिंदू मंदिर था। एएसआई सर्वेक्षण से तथ्य सामने आएंगे।
#WATCH | "There are numerous pieces of evidence present there that say that it was a Hindu temple. ASI survey will bring out the facts. I am sure that the original 'shivling' has been hidden below the main dome there. To hide this truth, they (Muslim side) are objecting… pic.twitter.com/LK1sN5z1ug
— ANI (@ANI) August 3, 2023
हरिशंकर जैन ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि मूल ‘शिवलिंग’ को वहां मुख्य गुंबद के नीचे छिपा दिया गया है। इस सच्चाई को छिपाने के लिए, उन्होंने (मुस्लिम पक्ष) बार-बार आपत्ति जता रहे हैं। वे जानते हैं कि इसके बाद यह मस्जिद नहीं रहेगी और वहां एक भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।
- Advertisement -