Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

किसान आंदोलन के सबक

SAMVAD


DR SNEHVEER PUDIR 1किसान आंदोलन के चौदह महीने चलने के बाद अंतत: केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। गुरु नानकदेव की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। उनके अनुसार तीनों कानूनों को संसद के शीतकालीन सत्र में वापस लिया जाएगा। 25 सितम्बर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन पूरे देश के स्तर पर शुरू हुए, इससे पहले पंजाब के किसानों ने तीन दिन तक रेल रोको आंदोलन से इस संघर्ष की शुरूवात कर दी थी।
प्रधानमन्त्री की कृषि बिल वापसी की घोषणा के बाद भी किसान नेताओं ने इसे आधी सफलता बताते हुए कहा कि एमएसपी मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। किसानों का यह आंदोलन आजाद भारत के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला आंदोलन सिद्ध हुआ है। यह भी नहीं भूला जा सकता है कि कईं सौ किसान इस आन्दोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं।

राजनीतिशास्त्रियों की नजर देखा जाए तो 14 महीने से चल रहे इस आंदोलन और अब सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के देश की राजनीति और आने वाले चुनावों पर साफ असर देखने को मिलेंगे।

यह मानने में किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए कि देश की राजनीति में जहां किसान राजनीति और दबाव समूहों की धमक दिखाई देने वाली है, वहीं इस आंदोलन से मजबूर होकर सरकार के बैकफुट पर जाने को लोकतंत्र की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जाना चाहिए।

नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में यह धारणा बनी रही है कि यह सरकार किसी भी फैसले से बैकफुट पर कभी नहीं जाती है। हालांकि इससे पहले भूमि अधिग्रहण के विषय पर भी किसान इसी सरकार को एक बार पहले भी पीछे हटा चुके हैं। पीछे ना हटने की यह धारणा लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक मानी जानी चाहिए।

अगर लोकतंत्र में भी लोगों के फीडबैक, शांतिपूर्ण आंदोलन और प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तो लोकतंत्र और राजतन्त्र के बीच में कोई अंतर नहीं रह जाएगा।

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विशेष संदर्भ में इस फैसले से निश्चित तौर पर किसान राजनीति की धार तेज होगी। वहीं जब आंदोलन एक कमजोर दौर से गुजर रहा था, बल्कि कहा जाए कि खत्म होने के कगार पर आ गया था,

तब सही समय पर आंदोलन में जान डालने के लिए चौधरी अजितसिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपने समर्थकों से आंदोलन में जुटने का आह्वान करने से आंदोलन में एक नई जान डाली थी।

यह भी स्पष्ट है कि पश्चिमी यूपी में किसानों की राजनीति चूंकि रालोद ही करता रहा है, अत: इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रालोद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अगले यूपी चुनाव में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर सकता है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरे संघर्ष से उन सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है जिनका भारत के लोकतंत्र पर भरोसा डगमगाने लगा था।

हमें याद रखना होगा कि इस देश के लोकतंत्र की ही ताकत थी जिसने इंदिरा जैसी ताकतवर प्रधानमन्त्री को भी आपातकाल और देश के तमाम विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के मामले में बैकफुट पर आने के लिए मजबूर कर दिया था।

किसान आंदोलन की सफलता को भी हमें उस लड़ाई से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि इस लंबे संघर्ष में केवल किसानों का भविष्य और देश की राजनीति की दिशा ही तय नहीं होनी थी, बल्कि देश में लोकतंत्र का भाग्य भी तय होना था। प्रधानमंत्री के माफी मांगते ही यह सुनिश्चित माना जाना चाहिए।

अब कोई भी सरकार लंबे समय तक लोगों के ऊपर मनमाने कानून थोपने से पहले उन लोगों की सहमति और असहमति पर भी निश्चित ही विचार करना जरुरी समझेगी।

किसी भी लोकतान्त्रिक सरकार को यह बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए कि इस देश का लोकतंत्र किसी भी राजनीतिक दल और सरकार से बहुत बड़ा है जो आजादी के बाद के इन 70 सालों में देश की अनेक महान विभूतियों के द्वारा अपने खून पसीने से सींचा गया है, जिसे एक ही झटके में खत्म करना सभव नहीं है।

यह भी विचारणीय है कि लोकतंत्र में सरकार नहीं जनता मालिक होती है इसलिए किसी को भी अपने निर्णयों से वापस होने के मामलों को अपनी जिद या अहम से कभी भी नहीं जोड़ना चाहिए।

इस आंदोलन का एक महत्वपूर्ण सबक यह भी है कि जब अपने ही देश के लोग किसी निर्णय के विरुद्ध संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकार के तहत विरोध प्रदर्शन करते हैं तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं होता कि आंदोलन करने वाले ये लोग देश विरोधी हैं, बल्कि माना जाना चाहिए।

यही वे लोग हैं जो लोकतंत्र को जिंदा रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल लोगों को खालिस्तानी, आतंकवाद समर्थक आंदोलन जीवी आदि अनेक नामों से बदनाम करने के बावजूद सरकार को यह मानना पड़ा कि यें सब लोग भारतीय हैं और इन्हें संविधानिक तरीके से विरोध का अधिकार है।

इस निर्णय से एक सबक मीडिया के उन लोगों को भी लेना चाहिए जो टीवी पर होने वाली बहसों में एक स्वस्थ विचारविमर्श के बजाए सरकार के नुमाइन्दों की तरह व्यवहार करके सरकार के फैसलों को एक तरफा सही साबित करने में जुट जाते हैं।

इस आंदोलन का एक बड़ा प्रभाव यह भी हुआ कि इस दौर में जब महात्मा गांधी और उनके तरीकों पर लगातार सवाल खड़े किए गए हैं, किसान आंदोलन की सफलता से गांधी और गांधीवादी रास्ते से किए गए आंदोलनों की ताकत सहज ही समझ में आती है।

तमाम झंझावातों से निकलकर यहां तक पहुंचने के इस रास्ते में यही समझ आता है कि भारत के पवित्र लोकतंत्र की प्राणवायु किसी भी हमले से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। और इस फैसले पर यही कहा जा सकता है कि ‘देर आएद दुरुस्त आयद।’


SAMVAD

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img