Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliवैक्सीन खत्म होने से वैक्सीनेशन रूम पर लटका ताला

वैक्सीन खत्म होने से वैक्सीनेशन रूम पर लटका ताला

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कोरोना संक्रमण के खिलाफ कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है। शासन के निर्देश पर प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही थी।

पिछले कई दिन से वैक्सीन की कमी होने के कारण 18 या 45 साल से अधिक उम्र के कम ही लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। बुधवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोल्ड चैन में वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई। जिसके बाद वैक्सीनेशन रूम पर ताला लटका मिला।

वहीं वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद वैक्सीनेशन का कार्य नहीं किया गया। जिस कारण वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी वापस लौटते नजर आए।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम तक वैक्सीन की वायल आने की उम्मीद हैं। एक जुलाई से कैराना ब्लॉक क्षेत्र के 16 गांवों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments