- पूर्व सैनिक व सोशल वर्कर्स को किया गया सम्मानित, भागवत कथा का हुआ समापन
जनवाणी संवाददाता |
मोरना: ओम शांति ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिन समापन हुआ। इसके बाद पूर्व सैनिक व सोशल वर्कर्स को सम्मानित किया गया। कथा के समापन पर ब्रह्माकुमारी प्रवेश बहन ने कहा कि ईश्वर हर जगह विद्यमान है। ईश्वर हमारे कर्मों का फल हमें इसी जन्म में प्रदान करता है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि तुम जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल पाओगे। मन तथा तन की शुद्धि अनिवार्य है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे महामंडलेश्वर केशवानंद महाराज ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पूछता है कि परमात्मा कैसा होता है, तो उसे बताना कि परमात्मा पानी जैसा होता है। जिस आकार में रखोगे उसी आकार का हो जाएगा। पानी भांप बनकर नहीं उठता, पहले वह सीमित होता है, भांप बनने के बाद वह असीमित हो जाता है। ठीक उसी प्रकार परमात्मा से भी ऐसी उम्मीद है। परमात्मा ज्ञान रूपी अग्नि प्रकट करता है।
ब्रह्माकुमारी सुरेश बहन ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हमें जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त कर विश्व का कल्याण करने की याद दिलाता है, क्योंकि परमपिता परमात्मा शिव है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर स्वयं में एक गुण धारण करें, तो हमारा यह जीवन मूल्यवान बन जाएगा। कार्यक्रम में स्वागत गीत ज्योति व नृत्य गुगुन ने किया।
इस मौके पूर्व सैनिक व सोशल वर्कर्स अशोक कुमार, हरिप्रकाश, जयपाल सिंह, सुनील कुमार, हरपाल सिंह, सुधीश फौजी, कैप्टन एमडी कृष्ण, मांगेराम, जयप्रकाश, राजकुमार, जयचन्द, ब्रजवीर आदि पूर्व सैनिक के अलावा सन्तराम, सुरेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता अमित राठी, ममता काके, सुधा बहन, सतवीर, रीता बहन, नीरा बहन, अनिल भदौरिया, सरिता, दीपक, अनुज, सतीश, ममता, शिल्पी, डा. ललिता, मंजू, सुखबीर, अक्षय, शालू, मलिका, वेदपाल, रामशरण, महेन्द्र व लक्ष्य सिंघल आदि मौजूद रहे।