जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक मिनी जेट विमान रनवे पर उड़ान भरते समय अनियंत्रित होकर फिसल गया और सीधे हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकरा गया।
इस विमान में एक उद्योगपति और उनका परिवार सवार था, जो खिमसेपुर किसी निजी कार्यक्रम के लिए आया हुआ था। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जेट विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर गति पकड़ रहा था। तभी विमान अनियंत्रित होकर फिसला और बाउंड्री वॉल से टकरा गया। जोरदार आवाज सुनकर एयरपोर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा।
प्रशासन और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और एयर ट्रैफिक नियंत्रण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्घटना के तकनीकी कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
उद्योगपति परिवार पूरी तरह सुरक्षित
विमान में सवार उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बच गया।
सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
किसी को भी शारीरिक चोट नहीं आई है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, “रनवे पर विमान का फिसलना आमतौर पर मौसम, टायरों की पकड़ या तकनीकी खामी से जुड़ा होता है। विस्तृत जांच के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी।”
वर्तमान स्थिति
हवाई पट्टी पर विमानों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
विमान को हटाने और बाउंड्री वॉल की मरम्मत का कार्य जारी है।
सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा की जा रही है।

