जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: मिशन प्रेरणा के अंतर्गत को दीक्षा एप को मानव संपदा से मर्ज करना ई-पाठशाला, रीड अलाउड एप व डीसीएफ भरने आदि बिंदुओं पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र किरतपुर में आयोजित किया गया।
सोमवार को शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में बीएसए ने सभी शिक्षक संकुलों से आह्वान किया कि सभी को साथ लेकर सहयोग की भावना का विकास करते हुए मिशन प्रेरणा को जन आंदोलन बनाएं तथा जनपद बिजनौर को प्रेरक जनपद बनाने का संकल्प लें। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक बंसल ने डाटा कैपचर फरमैट के भरने के संबंध में सभी शिक्षक संकुलों का मार्गदर्शन किया।
एसआरजी सदस्य दुष्यंत कुमार, आकाश अग्रवाल और अरुण जिंघाला उपस्थित समस्त शिक्षक संकुलों को दीक्षा एप, मानव संपदा मर्ज करना, ई-पाठशाला आदि के संबंध में विस्तृत रूप से सभी शिक्षक संकुलों को मार्गदर्शन किया।
अंत में सभी का आधार प्रकट करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने विभागीय योजनाओं विस्तृत समक्ष ससमय सूचना आदान-प्रदान व डीसीएफ में भरी जाने वाली सूचनाओं के शुद्धीकरण पर जोर देते हुए मिशन प्रेरणा को कामयाब बनाने के लिए आह्वान किया। प्रशिक्षण में एआरपी टीम किरतपुर के सदस्य आदेशपाल, अजहर जमाल, अमरपाल सिंह, आरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। आठ न्याय पंचायत से 40 शिक्षक संकुल ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
Great initiative great work.