Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliमन की बात सुन ग्रामीणों को वितरित किए मास्क-सैनेटाइजर

मन की बात सुन ग्रामीणों को वितरित किए मास्क-सैनेटाइजर

- Advertisement -
  • महामारी में भी नागरिकों की सेवा में लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मन की बात सुनने के साथ गांव किवाना की बस्तियों में भ्रमण कर ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर व स्टीमर वितरित किए।

रविवार को भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कांधला-एलम मंडल के गांव किवाना के बूथ नंबर 184 पर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। मोहित बेनीवाल ने कहा कि आज इस महामारी के दौर के बीच में भी भाजपा के कार्यकर्ता नागरिकों की तन-मन-धन से सेवा करने में लगे हुए हैं और उनको यह प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली है। वहीं केंद्र में भाजपा की सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने गांव किवाना की बस्तियों में मास्क, सैनिटाइजर व स्टीमर वितरित किए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, मांगेराम मलिक, सुधीर प्रधान, शिवकुमार प्रधान, तरुण अग्रवाल, प्रवीण गिरी, सुधीर मलिक, संजीव मलिक, नवीन मलिक, नीरज मलिक, राजीव जैन, रूपेंद्र मलिक, ब्रमसिंह चौहान, शीनू, रोहित विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने मास्क वितरित किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में थानाभवन क्षेत्र के गांव खानपुर में पहुंचे प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सैनी व जिला मंत्री पीयुष सैनी ने ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने देश में फैली कोरोना महामारी के विषय में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मास्क, सैनेटाइजर के प्रयोग करने के विषय में जानकारी दी। भाजपा जिला मंत्री पीयुष सैनी ने कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री बोबी शर्मा, ग्राम प्रधान शिव चरण कश्यप, दीपक सैनी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धाओं को स्टीमर, सैनेटाइजर वितरित

भाजापा के जिला मंत्री एंव कोरोना सहायता प्रभारी विवेक प्रेमी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न कर समाज तक छोटे बड़े समाचार पहुंचाने वाले पत्रकारों एवं स्वच्छता के वार से कोरोनो संक्रमण पर प्रहार करने वाले सफाईकर्मियों को स्टीमर, सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए। उन्होंने शहर के वार्ड 23 व 25 गणेश चौक पर सफाई सुपरवाइजर प्रदीप टांक व अधीनस्थ देवीदास धवन, अमित चावला, विक्की चावला, दिनेश, धर्म पारचा, आरती, विनोद पारा, राजेश, नरेश कुमार, सन्नी पारचा, विनोद बहोतम सफाई कर्मचारियों को स्टीमर, मास्ट, सैनेटाइजर वितरित किए। इसके अलावा वार्ड 17 में सफाई कर्मचारियों को उपरोक्त सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अमित गिरी, चिराग प्रेमी, दीपू गिरी, सचिन गर्ग, सागर मित्तल आदि उपस्थित रहे।

सफाई कर्मचारियों स्वागत कर ड्रेस की वितरित

रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर के सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वार्ड सभासद हाजी खालिद, प्रमुख समाजसेवी राशिद अली एडवोकेट ने वैश्विक महामारी में कोरोना योद्धा बनकर वार्ड की साफ सफाई करने वाले सभी कर्मचारियों व नगर पालिका अधिकारियों का फूल मालाओं के भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होने सफाई नायक प्रवीन कुमार सहित उनकी पूरी टीम को ड्रेस देकर सम्मानित किया। मौके पर सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी, देवेन्द्र बिडला, जाकिर अली, प्रवीन कुमार, अरमान राणा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments