- 75 सौ रुपये और मोबाइल लूटकर फरार
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: मेरठ-करनाल हाईवे के टपराना स्थित ढाबे पर हथियार बंद तीन बदमाशों ने ढाबा मालिक एवं कर्मचारियों को तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए तीन लोगों से उनके मोबाइल एवं 7500 रुपये की नगदी लूट कर सबको एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह वहां से मुक्त होकर ढाबा मालिक ने 112 डायल पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की तालाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने ढाबा मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव टपराना ईदगाह के सामने स्थित खालसा पंजाबी ढाबा पर बीती रात्रि करीब पौने दो बजे तीन नकाबपोश युवकों ने आकर चाय की मांग की।
कर्मचारी ने जैसे ही चाय बनानी शुरू की तो बदमाशों ने तुरंत अपने-अपने तमंचे निकाल कर आतंकित करते हुए कर्मचारी नीरज, संतोष एवं चौकीदार नौशाद से मारपीट की।
साथ ही, गांव बराला निवासी एक वृद्ध बासा उर्फ कबूल, नीरज व संतोष से उनके स्मार्ट मोबाइल फोन छीन लिए। ढाबे पर मौजूद कर्मचारी बासा ने बताया कि बदमाशों ने गल्ले में रखे 4 हजार रुपये तथा गद्दे के नीचे रखे 3500 रुपये लूट लिए। उसके बाद कर्मचारियों को एक कमरे मे बंद कर फरार हो गए। ढाबा मालिक गणेश कुमार ने बताया कि ढाबे पर बदमाशों द्वारा की गई लूट की पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ढाबा संचालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।