Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसामूहिक विवाह में 100 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह में 100 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के विकास खंडों एवं नगर निकाय में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। ब्लॉक थानाभवन का कार्यक्रम सिटी गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नव दंपति जोड़ों से कहा कि आप जिस मोहल्ले अथवा जिस बस्ती में रहे वहां पर मेरा गांव मेरा देश, इस संकल्प के अपने क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।

10 20

वृक्षारोपण करें और लोगों को कॉविड- 19 महामारी के दृष्टिगत दो गज़ दूरी मास्क है जरूरी,का पालन करने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें।

कैबिनेट मंत्री ने नव दंपत्ति जोड़ों से कहा कि अपने जीवन में एक दूसरे के सहयोगी बनकर नए जीवन की शुरुआत करें अपने परिवार को एकजुटता व पूरे सम्मान के साथ लेकर आगे बढ़े और पूरे उल्लास एवं उमंग के साथ जीवन व्यतीत करने करें। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, खंड विकास अधिकारी डॉ पंकज, नवदंपति जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शामली रचना शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद शामली के विकासखण्ड/नगर निकायों स्तर पर100 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिनमें 43 मुस्लिम एवं 57 हिंदू जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

इस तरह शामली, ऊन व कांधला ब्लॉक में 15-15 तथा कैराना में 23 व थानाभवन में 20 जोड़ों की शादी हुई। सभी जोड़ों को निर्धारित वस्त्र, आभूषण वितरित किये किए गए एवं कन्या के बैंक खाते में 35000 प्रति की धनराशि विकासखण्ड/नगर निकाय स्तर से ऑनलाईन हस्तानान्तरित कर दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments