- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को राजधानी में एक्यूआई यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयां दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा में सुधार हो रहा है। यहीं काम सबसे कठिन था। एक दिन पहले ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में इस साल 2016 के बाद से एयर क्वालिटी अच्छी से मध्यम रही।
This was perhaps the most difficult task – improving air quality. But series of steps taken by Delhiites helped us achieve this seemingly impossible task. Still a long way to go. But Delhi people have always done what others thought impossible. pic.twitter.com/xyAUFHlXpv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2023
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह शायद एक बहुत मुश्किल काम था। वायु गुणवत्ता में सुधार करना। लेकिन दिल्ली के लोगों की मदद से हमने इस असंभव काम को पूरा किया। अभी हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। लेकिन दिल्ली के लोगों ने वहीं किया है जो दूसरों के लिए असंभव काम रहा है।
सीएम केजरीवाल बोले दिल्ली वालों ने खुद महसूस किया होगा कि 2023 के जनवरी से जून के बीच में खराब से गंभीर वायु गुणवत्ता में कमी हुई। 2016 में भी इसी अवधि के दौरान यही संख्या दर्ज हुई थी। अगर हम साल 2020 में कोविड अवधि को छोड़ दें। पिछले 7 वर्षों की तुलना में 2023 सबसे कम दैनिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया।
- Advertisement -