Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

मेडा ने न्यूटिमा पर सील लगाने के लिए मांगी फोर्स

  • न्यूटिमा से जो मानचित्र स्वीकृत हैं, उसमें लोअर बेसमेंट और अपर बेसमेंट में पार्किंग होनी चाहिए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने आज न्यूटिमा पर सील की कार्रवाई करने के लिए फोर्स की मांग की हैं। ये सील की कार्रवाई करने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग भी की हैं। प्राधिकरण ने अफसरों का कहना है कि स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण अस्पताल प्रबंधन ने किया हैं, जिस पर सील लगाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी मेडा ने कर ली हैं। न्यूटिमा से जो मानचित्र स्वीकृत हैं, उसमें लोअर बेसमेंट और अपर बेसमेंट में पार्किंग होनी चाहिए, लेकिन यहां पर मैनेजमेंट आॅफिस और पैथोलॉजी लैब एवं जांच केन्द्र आदि का प्रयोग किया जा रहा हैं, जो उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा 1973 का खुला उल्लंघन हैं।

प्राधिकरण सचिव सीपी तिवारी ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर न्यूटिमा अस्पताल को सील करने के लिए फोर्स और मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की हैं। कहा गया है कि सील की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराई जाए, इस वजह से फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी। प्राधिकरण के फोर्स मांगने के बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया हैं। डॉक्टरों ने भी आनन-फानन में मीटिंग की, जिसमें कहा कि प्राधिकरण न्यूटिमा पर सील लगाने की कार्रवाई करता है तो शहर के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे तथा अस्पतालों की चॉबी डीएम को सौंप दी जाएगी।

एक तरह से प्राधिकरण और डॉक्टर इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। ऐसे में टकराव के हालात भी बन सकते हैं। अब देखना ये है कि प्राधिकरण सील करने से कदम पीछे खींचता या फिर सील पर अडिग रहता हैं। दरअसल, 21 दिन पहले प्राधिकरण ने न्यूटिमा प्रबंध तंत्र को नोटिस दिया था, जिसमें समन कराने और पार्किंग के स्थान पर जो लैब और मैनेजमेंट का आॅफिस चल रहा है, उसे स्वयं हटाने के लिए भी कहा गया था, लेकिन अभी तक न्यूटिमा प्रबंध तंत्र ने बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की हैं।

टकराव के आसार, डाक्टरों को दो टूक ना

न्यूटिमा प्रकरण को लेकर डाक्टरों व प्रशासन के बीच टकराव के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल मंगलवार को न्यूटिमा पर सील लगाए जाने का नोटिस मिलने के बाद आईएमए व नर्सिंगहोम एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रमश: डा. संदीप जैन व डा. शिशिर जैन ने जिला प्रशासन तथा मेडा उपाध्यक्ष से संपर्क किया। आईएमए अध्यक्ष ने बताया कि मेडा उपाध्यक्ष तथा जिला प्रशासन के दूसरे अफसरों ने सील के सवाल पर किसी प्रकार की रियायत या हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के मददे नजर मांगा गया वक्त देने से साफ इंकार कर दिया।

meerut police rep1 1658749641

आईएमए का कहना है कि अधिकारियों के रवैये को देखते हुए अब तय किया गया है कि सुबह 10 बजे शहर भर के सभी डाक्टर न्यूटिमा पर जमा होंगे। उन्होंने साफ कह दिया कि किसी भी सूरत में सील नहीं लगाने दी जाएगी। यदि सील लगाने का प्रयास किया तो फिर शहर भर के करीब 150 से ज्यादा चिकित्सक अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां डीएम को सौंप देंगे। उसके जो भी साइड इफैक्ट होंगे उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सीएमओ के आदेश के बाद मेडिकल अलर्ट मोड पर

न्यूटिमा प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन के पत्र के बाद सीएमओ ने एलएलआरएम मेडिकल प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। दरअसल सीएमओ को कहा गया है कि जो भी मरीज न्यूटिमा में भर्ती हैं उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए। सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि उनके पास केवल मेडिकल है जहां ये मरीज रखे जा सकते हैं। सीएमओ के निर्देश के बाद मेडिकल प्राचार्य ने तमाम इंतजाम शुरू कर दिए हैं। प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि जो भी मरीज लाए जांएगे उनके लिए माकूल इंतजाम हैं।

वहीं, दूसरी ओर सीएमओ ने जानकारी दी है कि कल बुधवार की सुबह तमाम एम्बुलेंस न्यूटिमा के बाहर लग जाएंगी। वहां से मरीजों को लेकर ये एम्बुलेंस सीधे मेडिकल के लिए रवाना होंगी। यदि कोई तीमारदार किसी अन्य अस्पताल में अपने मरीज शिफ्ट करना चाहता है तो वह वहां ले जाने के लिए स्वतंत्र होगा। उन्होंने बताया कि मरीजों की चिकित्सा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।

डीएम, एसएसपी के अलावा सीएमओ को जिम्मेदारी

न्यूटिमा प्रकरण को लेकर विधायक अतुल प्रधान के सोमवार के दिन भर के घटनाक्रम के बाद शाम होते होते लखनऊ से फोन घनघनाने लगे। डीएम, एसएसपी व सीएमओ को जिम्मेदारी दी गयी है। तीनों ही अधिकारी अपने-अपने हिस्से का काम अंजाम देने में लगे हैं। माना जा रहा है कि हालात बिगड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img