जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर के कोताना रोड स्थित मेडिकल सर्जिकल इक्वपमेंट्स सेंटर में भीषण आग लग गयी। इससे लाखों रूपये का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय।
बड़ौत के कोताना रोड पर आशीष दांगी का पुरु हेल्थकेयर के नाम से मेडिकल सर्जिकल इक्वपमेंट्स सेंटर है। रात्रि तीन बजे शार्ट सर्किट के कारण इसमें आग लग गई। सेंटर के बगल में मौजूद एक लाइब्रेरी में रहने वाले युवकों ने फोन पर आशीष को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा। उसने आग लगने की सूचना दमकलकर्मी व पुलिस को दी। वह भी मौके पर पहुंचे।
घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग से गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया। आशीष दांगी ने बताया कि उसका करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हो गया।सभी मेडिकल सर्जिकल इक्वपमेंट्स, फर्नीचर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, एलईडी आदि सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस सम्बंध में डा. आशीष दांगी ने कोतवाली में सूचना दी है।