जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: रासना-कल्याणपुर संपर्क मार्ग पर अट्टा गांव के समीप अज्ञात हमलावरों ने एक बीबीए के छात्र की गोली मार हत्या कर दी। गांव रोहटा निवासी रालोद नेता प्रवीण कुमार का पुत्र कार्तिक उम्र 22 वर्ष मंगलवार को दोपहर बाद पोने दो बजे के लगभग अपनी बाइक पर सवार होकर चिंदोडी गांव में अपने किसी मित्र से मिलने गया था।
जब वह अटा गांव के पास स्थित विवाह मंडप के पास भदौड़ा चिंदोडी चौराहे पर पहुंचा। तो पहले से ही वहां पर एक बाइक पर सवार खड़े 3 युवकों ने उसे इशारा कर रोक लिया। और कुछ देर इनके बीच आपस में बातचीत शुरू हुई कुछ ही क्षण में हाथापाई के बाद मारपीट होनी शुरू हो गई। और पहले से ही खड़े हमलावरो ने कार्तिक पर तमंचे से गोली मार दी। गोली छाती में लगने से वह जमीन पर जा गिरा।
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
इसके बाद घायल को सुभारती में भर्ती कराया गया जहां उस चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद मे पुलिस सूचना पर पहुंची और मृतक के शव को पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना। दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। फिलहाल हत्या का कारण का स्पष्ट नहीं हो पाया है।