- आरोपी पुलिस हिरासत से फरार
- फलावदा के अमरोली उर्फ बड़ा गांव में हुई घटना
जनवाणी संवाददाता ।
फलावदा: पिता से बदसलूकी कर रहे नशेड़ी बेटे ने अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से गर्दन काट दी। गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत फैल गई। फिलहाल वह फरार हो गया।मृतक की पत्नी ने हत्यारोपी जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह सनसनीखेज वारदात अमरोली उर्फ बड़ा गांव में हुई है। बताया गया है कि गांव में रहने वाले भीम सिंह के छह पुत्रों में 21 वर्षीय मोनू नशे का आदी है। उसने शनिवार को नशे में धुत होकर अपने पिता का पाजामा पहन लिया था। पिता ने उसे डांटा तो वह बदसलूकी पर उतर आया। पिता के साथ बदसलूकी को उसका छोटा पुत्र मोंटू बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने बड़े भाई को धमकाया तो मोनू उग्र हो उठा। उसने चारा काटने वाले धारदार हथियार से अपने छोटे भाई मोंटू की गर्दन काट दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान मोंटू को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में लगी पुलिस को सूचना मिली कि वह जंगल में स्थित नलकूप पर बैठा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया था, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है। बताया गया है कि आरोपी अविवाहित है जबकि मृतक शादीशुदा है।
थाना प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।

