जनवाणी ब्यूरो |
शामली: एसपी विनीत जायसवाल का हाथरस स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर नित्यानंद राय ने शामली के नए पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाल लिया है।
शनिवार की पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही, सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात कर जनपद की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की। एसपी नित्यानंद राय का प्रमोशन के बाद यह पहला जिला है, इससे पहले वह एडिशनल एसपी थे।
बताते हैं कि नवनियुक्त एसपी पांच अक्टूबर को गढ़ीपुख्ता थाने का निरीक्षण कर सकते हैं। जिसको लेकर थाने की बिल्डिंग, गेट पर रंगाई पुताई का काम जोरों से किया जा रहा है।
वहीं जेसीबी की मदद से थाने की भूमि को भी समतल किया जा रहा है। इसके अलावा थाना प्रांगण में उगी झाडियों को भी हटाने का काम जारी है। साथ ही, थाने का रिकार्ड, रजिस्टरों के रख रखाव, कंप्यूटर कक्ष, आफिस, व शस्त्रों के रखरखाव के स्थान को भी दुरूस्त किया जा रहा है।