- युवा खिलाड़ियों ने आॅर्डर देकर तैयार कराए बल्ले
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ स्पोर्ट्स उपकरण बनाने के लिये देशभर में मशहूर है यहां के बने खेल संबंधी उपकरण विदेशों तक निर्यात होते हैं। इनमें सबसे अधिक क्रिकेट बैट है। भारतीय टीम ही नहीं बल्कि विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी मेरठी बल्लों से खेलते हैं। यहां की बड़ी कंपनियां तो बैट सप्लाई करती ही हैं, लेकिन कई ऐसी छोटी कंपनियां भी हैं। जिनके नाम तो मशहूर नहीं है, लेकिन उनके बनाये बैट से आज के युवा और लोकप्रिय क्रिकेटर आईपीएल में खूब रन बना रहे हैं।
एसएस कंपनी के बैट से शायद ही कोई क्रिकेटर हो जो ना खेला हो। आज के समय में हर दूसरे क्रिकेटर के पास एसएस का बैट दिखाई देता है। इसके बाद एसजी कंपनी के बैट पसंद किये जाते हैं। यह तो हैं बड़ी कंपनियां इनमें बीडीएम भी शामिल है और पीआर कंपनी भी। इसके अलावा भी मेरठ में कई ऐसी कंपनियां हैं जो मशहूर तो नहीं है, लेकिन उनके बैट और उनको बनाये जाने का ढंग युवा क्रिकेटरों को खूब लुभा रहा है।
कई युवा खिलाड़ी यहां खुद ही आॅर्डर देकर अपने हिसाब से अपने बैट तैयार करा रहे हैं। कोई भी कंपनी हो, लेकिन उसे आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रय कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को जाता है। एसएस टन का बल्ला सबसे अधिक लोकप्रिया है यह लोकप्रिय इसलिये हैं कि यहां बैट बनाने का काम करने वाले कारीगर सालों से यहां बैट बना रहे हैं। इसलिये कंपनी के बैट विदेशों तक मशहूर है।
शुभमन गिल ने भी मेरठ से तैयार कराया था बल्ला
शुभमन गिल की बात करें तो वह आज के समय के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल ने क्रिकेट की दुनियां में बहुत ही जल्दी नाम कमाया है। वह एक आॅपनिंग बैट्समैन हैं तो भारतीय टेस्ट टीम में भी आॅपनिंग करते हैं और वर्तमान में 20-20 मैचों के लिये भी भारतीय टीम में शामिल है।
वर्तमान में वह आईपीएल की गुजरात टाइटंस की टीम में बतौर आॅपनर खेल रहे हैं और हर मैच में अच्छे रन बना रहे हैं। शुभमन को रन बनाते तो हर कोई देख रहा है, लेकिन जिस बैट से वह खेल रहे हैं। वह भी मेरठ से जाता है। यहां तक की शुभमन ने नामी कंपनियों के अलावा भी अपना खुद का बैट तैयार कराया है। शुभमन ने आईपीएल से पहले अपने लिये एक स्पेशल बैट तैयार कराया, जो छिलौरा गांव निवासी संतराम ने खुद तैयार किया और शुभमन गिल को भेंट किया।
संतराम की जेएमडी के नाम से फर्म भी है। जहां से उभरते हुए क्रिकेटर खूब अपनी पसंद के बैट तैयार कर रहे हैं। इसके अलाव कई अन्य युवा खिलाड़ी दीपक पूनिया समेत यहां से बैट तैयार करा रहे हैं। संतराम कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं और अब उन्होंने खुद अपनी कंपनी खोलकर क्रिकेटरों के लिये बैट तैयार किये हैं। उनके बैट तमिलनाडू, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक समेत कई रणजी टीमों के खिलाड़ी भी इस्तेमाल कर रहे हैं।