Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliव्यापारी के घर लूटपाट करने वाले बदमाश भेजे जेल

व्यापारी के घर लूटपाट करने वाले बदमाश भेजे जेल

- Advertisement -
  • मोहल्ला रेलपार में नमकीन व्यापारी से की थी लूट की कोशिश

जनवाणी संवाददाता |

शामली: नगर के मोहल्ला रेलपार में घर में घुसकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचे और स्विफ्ट कार बरामद करने का दावा किया है। इनमें एक बदमाश पर 15 और दूसरे पर हरियाणा के विभिन्न थानों में 21 मुकदमें दर्ज हैं। वारदात के षड्यंत्र में शामिल एक महिला अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।

आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार गली नंबर-7 में सुन्दरम कुच्छल पुत्र स्व. हरीश कुच्छल की घर से ही नमकीन बिस्कुट की एजेन्सी चलाता है। बुधवार को दोपहर में घर के प्रथम फ्लोर पर बैठकर सुंदरम खाना खा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी में आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर तमंचे दिखाकर गाली गलोच एवं मारपीट करते हुए लूटपाट की कोशिश की थी।

शोर सुनकर आए आसपास के लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया था जबकि तीसरा व्यक्ति गाड़ी में बैठे चौथे व्यक्ति के साथ भाग गया था। थाने पर सुन्दरम कुच्छल ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद लूट की योजना में शामिल एक महिला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।

पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लुटेरे सतीश जोगी ने सुंदरम के यहां नौकर रहे विजेन्द्र के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व घटनास्थल की रैकी करते हुए उसके यहां माल नकदी आदि होने की जानकारी एकत्रित की। इस कार्य के लिए अवैध हथियार विजेन्द्र से लिया जाना बताया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सतीश जोगी और पंकज त्यागी के खिलाफ शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय लुटेरे हैं जिनके विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर और मेरठ के अलावा हरियाणा में डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, चोरी, नकबजनी, मुठभेड़ सहित गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें दर्ज है। फरार महिला का नाम कमलेश पत्नि सतीश निवासी ग्राम बरला जट बताया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments