Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखनन का खेल: पुलिस ने जब्त किये वाहन बिना जुर्माना किये कैसे...

खनन का खेल: पुलिस ने जब्त किये वाहन बिना जुर्माना किये कैसे छोड़े?

- Advertisement -
  • शोभापुर पुलिस ने जब्त किये थे पांच वाहन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मिट्टी के अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हैं, लेकिन बावजूद इसके जनपद में मिट्टी का अवैध खनन व्यापक स्तर पर किया जा रहा हैं। पिछले दिनों किसानों ने सिंधावली के जंगल में व्यापक स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसे किसानों ने पकड़ लिया था। किसानों ने मौके पर पुलिस बुला ली थी, जिसमें कंकरखेड़ा थाने की पुलिस मौके पर रात्रि में ही पहुंच गई थी। पुलिस ने एक जेसीबी समेत पांच डम्फर कब्जे में ले लिये थे।

17 5

पुलिस ने तब बताया था कि पांच डंपर व जेसीबी को जब्त कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार करके डीएम और जिला खनन अधिकारी को भेजी जाएगी। एक सप्ताह तक जब्त किये गए वाहन शोभापुर पुलिस चौकी और योगीपुरम चौकी पर खड़े रहे, लेकिन आठवें दिन ये वाहन गायब थे। पुलिस से पता किया तो बताया गया कि जिला खनन अधिकारी ने जुर्माना लगाकर वाहनों को छोड़ दिया हैं।

इसकी छानबीन की गई तो जिला खनन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शोभापुर पुलिस चौकी से पांच वाहनों को मिट्टी खनन करने के मामले में जब्त करने की उन्हें कोई सूचना ही नहीं मिली, फिर जुर्माना कैसे लगाया जा सकता हैं? यह पूरा खेल कर दिया गया। इसकी खबर जिला खनन अधिकारी को भी नहीं हैं। पुलिस ने जब्त किये वाहन कैसे छोड़ दिये? इस मामले में पुलिस ने पहले मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर ही दर्ज नहीं की थी।

19 3

सिर्फ जीडी में वाहनों का चालान करना दर्शाया गया था। यह पहला खेल नहीं है, बल्कि मिट्टी खनन के मामलों को लेकर पुलिस वाहनों को पुलिस चौकी में खड़ा तो करा लेती हैं, लेकिन फिर सप्ताह भर बाद सेटिंग कर छोड़ देती हैं। ऐसा तब है जब जिले के कप्तान बेहद ईमानदार हैं।

भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों को कप्तान जेल भेजने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार के मामले में जेल हो चुकी हैं, फिर भी पुलिस कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामले जिन स्थानों पर मिट्टी का व्यापक स्तर पर खनन किया जा रहा हैं, वहीं पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments