- स्कूटी सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
- सीओ ब्रह्मपुरी समेत तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
- ब्रह्मपुरी क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स माल के पास का है मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल के पास स्कूटी सवार बदमाशों कार सवार व्यापारी व कार चालक के गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर सीओ ब्रह्मपुरी समेत कई थानो की फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गिरधारीलाल चावला निवासी दिल्ली शाहदरा के रहने वाले है और उनका ड्राइवर गौरव निवासी बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है। सोमवार को गिरधारीलाल चावला शहर में किसी कार्य से आए हुए थे। वापस कार से दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान जब वह शॉप्रिक्स माल के पास पहुंचे।
तभी पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हापुड़ रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जानकारी लगने पर सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय समेत कई थानों की फोर्स ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उधर, ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल घायल व्यापारी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।