Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsजनसेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने छीना नकदी भरा बैग

जनसेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने छीना नकदी भरा बैग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: थानाक्षेत्र के तहत ग्राम महलका में जन सेवा केंद्र चलाने वाले युवक से घर लौटते समय बदमाशो ने उसका बैग लूट लिया। बदमाश वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। मामला हॉमगार्ड के पुत्र से जुड़ा होने के कारण घटना की तहरीर गुमशुदगी में बदल गई है।

जानकारी के मुताबिक गांव मिश्रीपुरा निवासी हॉमगार्ड आदेश पुत्र भोपाल का पुत्र ने महलका में मंदिर के समीप जन सेवा केंद्र चलाता है। वह ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंक के माध्यम से रोजाना लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से लेनदेन करता है।रोज की तरह देर शाम वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से गांव जा रहा था। उसने बताया कि गांव के समीप सकोती मार्ग पर आम के बाग के सामने के दो नकाबपोश बदमाश उस पर टूट पड़े। उन्होंने आदेश के हाथ से बैग लूट लिया।राहगीरों को देखकर दोनों बदमाश फरार हो गए।

पीड़ित आदेश ने फोन द्वारा 112 डायल पुलिस सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। पीड़ित आदेश ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में 40 हजार रुपये की नगदी और बैंक के एटीएम व डेबिट कार्ड अन्य प्रमाण पत्र रखे हुए थे। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने पहुंचकर लूट की तहरीर लिखी लेकिन मामला थाने में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड के बेटे संग हुई वारदात से जुड़ा होने के चलते तहरीर लूट से गुमशुदगी में बदल गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार कंबोज का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments