जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: स्थानीय पुलिस ने कराल के जंगल में मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से पंद्रह दिन पूर्व नगर से चोरी किया गया जॉन डियर ट्रैक्टर व रोटावेटर बरामद करने का दावा किया है । पुलिस बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे व कई कारतूस तथा एक चाकू बरामद करने का दावा भी कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों के के नाम फईम शेख पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम कराल व कलीम तथा शौकीन पुत्र मेहरबान उर्फ मुन्ना निवासी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर बताएं है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने 22 अगस्त की रात्रि नगर के मोहल्ला काजी सराय निवासी आशिक के घर से जॉन डियर ट्रैक्टर वा रोटावेटर चोरी करने की बात कबूल की है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बदमाशों का क्या चालान कर दिया ।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1