Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatभागोट में सांसद सतपाल सिंह ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

भागोट में सांसद सतपाल सिंह ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदीनगर: भागौट गांव मे पढाई के महत्व को देखते हुए वहा के युवाओं ने गांव मे एक लाइब्रेरी के निर्माण करने का सकल्प लिया। जिससे गांव के युवाओं को पढने के लिए दूसरे शहरो मे न जाना पडे युवाओं की यह मुहिम रंग लाई और ग्रामीणो के सहयोग से एक लाईब्रेरी का निर्माण किया गया। जिसका रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया और पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व बागपत सांसद सतपाल सिह ने फीता काटकर लाइब्रेरी का उदधाटन किया।

08 12

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा की गांव के विकास का पहला मुख्य कार्य गांव मे लाईब्रेरी का निर्माण कराना है, जो भागोट के ग्रामीणो ने कर दिखाया। उन्होंने कहा की पढने की कोई उम्र नही होती लाईब्रेरी मे जहा युवा शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित होगे। वही बुजुर्ग भी शिक्षा ग्रहण कर सकेगे।

उन्होंने लाईब्रेरी को 10 हजार की पुस्तक देने की घोषणा भी की और उन्होंने कहा की अन्य गांव के प्रधान भी इस कार्य से सीख ले और अपने अपने गावों मे लाइब्रेरी का निर्माण कराये कार्यक्रम की। अध्यक्षता जितेंद्र प्रमुख व सचालन जितेंद्र बसंल ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिह, करतार सिह, प्रमेंद्र धामा, काशी प्रधान, नरेश सोनी, लीलू पहलवान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments