Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविवि में नैक पीयर टीम का निरीक्षण शुरू

विवि में नैक पीयर टीम का निरीक्षण शुरू

- Advertisement -
  • डीन और एचओडी के साथ की बैठक, प्रस्तुतीकरण और विभाग देखें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विश्वविद्यालय में आज से नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। इस टीम में अध्यक्ष के रूप में प्रो. अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी, सदस्य समन्वयक के रूप में प्रो. सुधांशु रंजन महापात्रा तथा सदस्य के रूप में प्रो. बस्वराज पदमाशली. प्रो. संजीव कुमार महाजन, प्रो. अनुपमा शर्मा व प्रो. चन्द्रशेखरन कल्याणीथेवर हैं। सबसे पहले इस पीयर टीम को एनसीसी कैडट द्वारा गॉर्ड आफ आनर दिया गया।

इसके बाद कुलपति कार्यालय पर भारतीय परम्परानुसार मन्त्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया सबसे पहले कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय का पीपीटी प्रजेन्टेशन समस्त पीयर टीम के समक्ष दिया जिसमें विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्यों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के साथ इस पीयर टीम की बैठक हुयी। इस बैठक में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों ने सूक्ष्म में अपनी उपलब्धियों का मौखिक विवरण प्रस्तुत किया। आईक्यूएसी का प्रजेन्टेशन प्रो. मृदुल गुप्ता द्वारा दिया गया।

17 3

इसके बाद यह छह सदस्यीय पीयर टीम दो ग्रुप में परिवर्तित हुयी तथा टीम ए ने राजनीति विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र, शिक्षा, ललितकला मनोविज्ञान, इतिहास, इन्क्यूबेशन सेन्टर, हिन्दी, उर्दू, वाणिज्य, गृह विज्ञान, प्रबन्धन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत तथा टीम बी द्वारा भौतिक विज्ञान विभाग, भूगोल, पादप प्रजनन, गणित, सांख्यिकी विधि, रसायन, उद्यान विभाग, सूक्ष्मजीव जन्तु उद्यान विभाग, सूक्ष्मजीव जन्तु विज्ञान, विष विज्ञान, सेन्ट्रल इन्स्ट्रमेंन्ट फैसिलिटी, वनस्पति विज्ञान, एससीआरआईटी तथा छात्रावास का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनो टीम द्वारा सभी विभागों की अकादमिक गतिविधियां शोध पब्लिकेशन, किताबें प्लेसमेंट, उपलब्धियां तथा प्रस्तुतिकरण देखा। टीमों द्वारा इन सबके अतिरिक्त विभाग की एमबियन्स तथा साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

इस सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों एवं भारतीय संस्कृति एवं संगीत से जुड़ी बहुत ही आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयीं। इस सांस्कृतिक संध्या में नैक पीयर टीम के सभी सदस्यों के साथ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला व अन्य सभी शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. वाई विमला, प्रो. भूपेन्द्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, परीक्षा नियन्त्रक डा. अश्विनी कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments