Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarनई शिक्षा नीति को लेकर कार्यक्रम आयोजित

नई शिक्षा नीति को लेकर कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: भेल एजुकेशनल मैनेजमेटं बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम व सास्कृतिक सध्या का आयोजन स्वर्ण जंयती हॉल मे किया गया। जिसमें अमेरिकन इडिया फाउन्डेशन व स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान मे एमेजॉन इंडिया के सहयोग से ई.एम.बी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 व 9 के 40 छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरित की गई। कार्यक्रम में अतिथि लेडिज क्लब संरक्षक व प्रथम महिला भेल श्रीमति रश्मि गुलाटी ने इस कदम मुख्य की सरहाना करते हुए कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ0 निशंक प्रेरणा से यह कार्य सम्पूर्ण भारत मे किया जा रहा है।

कोविड-19 से जब पूरा विश्व जूझ रहा है । यह प्रयास बच्चों की पढ़ाई मे मदद करेगा। आज के युग मे जब कम्पूयटर शिक्षा अनिवार्य हो गई है । ऐसे में टेबलेट वितरण कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चो की ज्ञान वृद्धि में मदद करेगा । उन्होंने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बच्चे इसके द्वारा ज्ञान अर्जित करके देश व विदेश मे भेल का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ0 आनन्द भारद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इस कदम को अत्यन्त सराहनीय बताया।

03 4

नई शिक्षा नीति की विशेषताओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति में बच्चों का पूर्ण कौशल विकास होगा व वे अपनी इच्छा से विषयो का चयन करके उसके अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। भेल ई.एम.बी अध्यक्ष आर.आर शर्मा व सहअध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि भेल ई.एम.बी लंबे समय से समाज को शिक्ष प्रदान करता आ रहा है । भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां के छात्र छात्राएं जिस प्रकार देश विदेश मे भेल का नाम रोशन कर रहे हैं। उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी प्रकार नाम रोशन करते रहेंगे।

04 1

स्पर्श गंगा उत्तराखण्ड की संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि एमेजॉन इडिया ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है तथा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में अत्यन्त लाभ होगा। भेल ई.एम.बी सचिव विनित जैन ने ई. एम. बी का संक्षित परिचय दिया व टेबलेट वितरण कार्यक्रम को प्रशसनीय कदम बताया। स्पर्श गंगा की ओर से बृजेश कुमार शर्मा ने सबको गंगा को स्वच्छ रखन के लिए शपथ ग्रहण करायी। भेल ई.एम.बी सयुंक्त सचिव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच सचांलन श्रीमति दीपा फर्सवान व संदीप गोयल ने किया।

टेबलेट लेने वाले बच्चे वंश, अंश, वंशिका, देंवाशि, अमन, निखिल, भूमि, नर्मता, कंगना, आदित्य, श्रद्धा, आवेश, दिया, ओजश, अनुष्का, तरूण, रोशिनी, सोनल, अंकित, कनक, सलोनी, प्रियांशु, पलक, प्राची, अमन, भास्कर, मयंक, रुद्र, वंश, स्वाति, गायत्री, हितेश, करण, मिष्टी, राधिका, साक्षी, तृप्ती, नितेश, ऋषभ, खूशी। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य बृजपाल, सुनील त्यागी, देवेन्द्र भाटी, महेश कुमार, पी.के. वर्मा, एस.के. सिसोदिया, आनन्द राजपूत, के.पी. सिंह, नीरा वैश्य, विभा पाण्डे , अरूणा चौहान आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments