Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarनई मंडी पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर किया गिरफ्तार

नई मंडी पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर किया गिरफ्तार

- Advertisement -
  • पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, घायलावस्था में अस्पताल में कराया भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: नई मंडी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाला 01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 01 सैन्ट्रो कार, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

नई मंडी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाला एक शातिर चोर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर पुलिस ने आरोपी बदमाश को घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ के लिए फायरिंग की गयी, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 सैन्ट्रो कार, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र साबिर तेली निवासी ग्राम सफीपुर पट्टी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया युवक शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति का अपराधी है।

आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र नई मण्डी, खतौली, बुढाना व आसपास के अन्य स्थानों से मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाश की विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

आरोपी का बड़ा अपराधिक इतिहास

नईमंडी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये बदमाश का लम्बा अपराधिक इतिहास है। जिसके खिलाफ बुढाना कोतवाली व खतौली कोतवाली में चोरी, जानलेवा हमला, आम्र्स एक्ट के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहें शामिल

शातिर चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गुरुवचन सिंह, अनिल कुमार तोमर, हैड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, विक्रम सिंह, आशीश कुमार शामिल रहें।

- Advertisement -

Recent Comments