जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बिनौली के मैन बाजार से व्यापारी की 12 वर्षीय पुत्री रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को दी सूचना। किशोरी की बरामदगी न होने से ग्रामीणों व व्यापारियों ने धरना शुरू किया।
विदित है कि बिनौली निवासी व्यापारी की कक्षा सात में पढने वाली बेटी रविवार की सायं घर से किसी कार्य के लिए बाजार गई थी। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब छात्रा नही मिली तो परिजनों ने उसके गुम होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर मैन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
परिजनों के अनुसार व्यपारी की दुकान पर कार्य करने वाले नौकर पर छात्रा को गुम करने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने नौकर के घर भी दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिला। लापता के नहीं मिलने पर सोमवार को सुबह बिनौली से लापता हुई कक्षा 7 की छात्रा की बरामदगी को लेकर व्यापारियों व ग्रामीणों ने बाजार बंद कर बिनौली थाने बाहर धरना शुरू किया।