- Advertisement -
-
डीएम को पीएम के नाम ज्ञापन देकर लगाया मामले को जातिगत रूप देने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: महिला पहलवानों के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के समर्थन में राजपूत महासभा उतर आई है। मुजफ्फरनगर में राजपूत महासभा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया।
इसमें आरोप लगाया गया कि बृजभूषण शरण के क्षत्रिय होने के नाते उनके विरुद्ध टिकैत और दूसरे संगठन के लोगों ने साजिश रच कर अभियान छेड़ दिया है। चेतावनी दी गई कि यदि उन्हें नहीं रोका गया तो हिंदुस्तान का क्षत्रिय समाज कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होगा।
सोमवार को राजपूत महासभा जिलाध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में महासभा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के क्षत्रिय होने के नाते उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है। कहां की हरियाणा की फोगाट बहने और साक्षी मलिक तथा कुछ अन्य पहलवान एक विशेष जातिगत अभियान चला रहे हैं। उन लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे देश से समर्थन मांगने की बजाए खाप पंचायतों से समर्थन मांगा है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत पूरे कार्यक्रम को हाइजैक करना चाहते हैं। राजपूत महासभा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मामले की तुरंत जांच करा कर जंतर मंतर पर चल रहे धरने को समाप्त कराने की मांग की गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -