Saturday, September 30, 2023
HomeNational Newsनूंह विध्वंस केस: ओवैसी ने पीएम मोदी से की निंदा की अपील...

नूंह विध्वंस केस: ओवैसी ने पीएम मोदी से की निंदा की अपील की

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के नूंह में विध्वंस की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि क्या देश में कोई कानून या अदालत नहीं है? यह जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है जहां उसने कहा था कि कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए।

एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। मैं चौथी बार का सांसद हूं और हर कुछ दिनों में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। लेकिन अगर ऐसी ही घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती, तो हमें प्रतिक्रिया देखने को मिलती। ऐसा होता रहा तो देश का भला नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि पीएम इस देश में एक समुदाय के खिलाफ केंद्रित हिंसा की निंदा करेंगे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments