Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसेवा पखवाड़े में गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण किट...

सेवा पखवाड़े में गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण किट बांटी

- Advertisement -
  • टीबी के मरीजों को गोद लेने वाले समाजसेवी किए सम्मानित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत टीबी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। वहीं टीबी के मरीजों को गोद लेने वाले समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को शामली जिला संयुक्त चिकित्सालय में टीबी मुक्त राष्टÑ कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, कार्यक्रम प्रभारी दिवाकर कश्यप ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने भाजपा और जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए गए जनपद में टीबी से ग्रसित मरीजों में से 50 लोगों को पोषण किट वितरित की। वहीं अतिथियों ने टीबी रोग से ग्रसित रोगियों की सूची का प्रकाशन भी किया। इसके अलावा शामली जनपद में टीबी से ग्रसित रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण और जागरुकता कार्यक्रम चलाने वाले जनप्रतिनिधियों को भी पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा नेता अनिल चौहान, पवन तरार, छत्रपाल कश्यप, अनुज राणा, घनश्याम पार्चा, शशि अरोरा, संगीता जिंदल, राजेंद्र सिंह, पुनीत द्विवेदी, दामोदर सैनी, विवेक प्रेमी, ओमप्रकाश, सुधा रानी, सुखचैन वालिया, रोहित विश्वकर्मा, बादल गौतम, सचिन जैन, सतपाल बंसल, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल समेत जिला क्षय रोग अधिकारी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments