Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसेवा पखवाड़ा के तहत ओडीओपी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी

सेवा पखवाड़ा के तहत ओडीओपी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी

- Advertisement -
  • तीन दिवसीय प्रदर्शन का शुभारंभ पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ओडीओपी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी की 25 विविध उत्पादों के स्टॉल की तीन दिवसीय प्रदर्शन प्रारंभ हुई। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र शामली के तत्वावधान में नगर के दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद में अभियान चलाया है और जहां का जो उद्योग है उसे बढ़ावा दिया है।

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर समाज के उत्थान के लिए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल का सपना साकार हो रहा है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था देकर भय का माहौल खत्म किया हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, पीएमईजीपी के 06 लाभार्थियों को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापना हेतु एक करोड़ धनराशि के चेक, विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण योजना के 25 विविध ट्रेडों के लाभार्थीयो के प्रमाण पत्र तथा माटी कला बोर्ड के 04 लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित की। इससे पूर्व कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक सहायक आयुक्त उद्योग डा. बनवारी लाल ने किया

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments