Thursday, September 28, 2023
Homeजायकाइस जन्माष्टमी पर लगाएं श्रीकृष्ण को घर से बनी मिठाई का भोग,...

इस जन्माष्टमी पर लगाएं श्रीकृष्ण को घर से बनी मिठाई का भोग, बरसेगी कृपा

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार में घरों कई तरह के मिठाई घरों में बनाए जाती हैं। ऐसे में यदि आप पर्व को खास बनाना चाहती हैं, तो इस बार बाजार से महंगे मिठाइयों पर पैसे खर्च करने के बजाए घर पर ही लौकी से बनी मिठाई को ट्राई कर सकती है।

51 1

इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। तो आइये बताते हैं आपको लौकी की बनाने की रेसिपी…

52 2

लौकी की मिठाई बनाने की सामग्री

  • 1 कप घिसी हुई लौकी

  • 125 ग्राम खोया

  • 1 चम्मच घी

  • 1/4 कप चीनी

  • 1/2 लीटर फुल क्रीम दूध

  • 1चम्मच पिसी हुई इलायची

लौकी की बर्फी बनाने की वि​धि

53 1

  • लौकी की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध लें और उसे उबालें। उबलने पर उसमें घिसी हुई लौकी डाल दें। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें।

  • इस मिक्सचर में चीनी डाल दें और चलाते रहें। जब तक लौकी दूध सोख न ले और यह मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए इसे पकाते रहें। इसके बाद इसमें खोया, घी और पिसी हुई इलायची डाल दें।

  • इसे अच्छे से मिलाएं। अब एक बड़ी प्लेट लें। उसमें थोड़ा सा घी लगा दें। जब मिक्सचर से पूरा दूध सूख जाए तो उसे प्लेट में निकाल लें।

  • उसे अच्छी तरह फैलाएं और पिस्ता से सजाएं। इसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडी हो जाए तो इसे फ्रिज में रखकर जमने दें।

  • लीजिए आपकी लौकी की बर्फी तैयार है। इसे अपनी इच्छानुसार अलग-अलग साइज में काट लें और सर्व करें।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments