जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: खेत में चुकलाई भरते समय छोटे हाथी की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया।
थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मौलवियान निवासी इरशाद पुत्र खलील का खेत गोलबाग चौराहे के निकट है जिसमे उसने चुकलाई बो रखी है। सोमवार की सुबह इरशाद खेत में खड़ी चुकलाई को मजदूरी पर कटवा रहा था।जबकि झालू निवासी हरपाल (60 ) मजदूरी पर चुकलाई काटने के के लिये इरशाद के खेत पर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटी हुई चुकलाई को छोटे हाथी में भरते समय इरशाद द्वारा छोटे हाथी को बैक करने पर हरपाल छोटे हाथी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह व झालू चौकी प्रभारी अजय शर्मा मौके ओर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये बिजनोर भिजवाया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले छोटे हाथी को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।