Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक की मौत

जनवाणी संवाददाता |

बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारवाली निवासी अभिषेक पुत्र किरणपाल सिंह शनिवार को देर रात अपने गांव से ग्राम बेनीपुर की और आ रहा था रास्ते में अंधेरा होने सड़क पर जा रही एक भैंसा बुग्गी से टकराने के कारण युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

भैंसा बुग्गी स्वामी व राहगीरों द्वारा घटना की सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी गई। परंतु तबतक युवक की हालत चिंताजनक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। परंतु रास्ते में ही युवक की मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img