Saturday, June 10, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखुले सीवर के ढक्कन बन सकते हैं हादसों का सबब

खुले सीवर के ढक्कन बन सकते हैं हादसों का सबब

- Advertisement -
  • सीवर के पानी के साथ बारिश का पानी मिलकर समस्या कर सकता है पैदा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खुले सीवर के ढक्कन एवं चोक नाले एवं नाली सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा कर रहे हैं। बिन बरसात के सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन जाती है तो बरसात में क्या हालात होंगे। नगर निगम में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है, लेकिन अभी तक सीवर के खुले ढक्कन को बंद नहीं किया गया। न ही चोक नाली एवं नालों की साफ-सफाई का ही कार्य अच्छे से कराया जा रहा है। कई जगह सड़कों के किनारे सीवर के खुले ढक्कन देखे जा सकते हैं। वहीं सड़क किनारे दूषित पानी के जलभराव की समस्या को देखा जा सकता है।

नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब देखना है कि महानगर में खुले सीवर के ढक्कन एवं चोक नाले एवं नाली का जो दूषित पानी सड़कों पर जलभराव के रूप में जमा हो रहा है। उससे स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी पैदा हो रही है। सीवर के खुले ढक्कन के चलते कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद नगर निगम इस समस्या की तरफ कोई ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही है।

वहीं, बरसात से पूर्व जहां एक तरफ अब तक नाली एवं चोक नालों की साफ-सफाई हो जानी चाहिए थी वह अभी तक नहीं हो सकी है। जिस कारण हल्की बूंदाबांदी में ही सड़कों पर जलभराव की समस्या बन जाती है। यदि बारिश ज्यादा हो जाये तो सड़कें तालाब में तब्दील होती दिखाई पड़ती है। सड़कों पर जलभराव की समस्या के कारण जहां एक तरफ स्थानीय लोग परेशान होते हैं।

वहीं, सड़कों से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महानगर में सड़कों पर जलभराव होने की एक दो जगह नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक जगह ऐसी है। जहां पर बिन बरसात के भी सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। बरसात में तो हालात ओर भी खराब हो जाते हैं। शहर के लोगों का कहना है कि बरसात से पूर्व नगर निगम को चोक नालों की साफ सफाई एवं खुले सीवर के ढक्कनों को बंद करा देना चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments