जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता’’ विषय पर दृष्टिबाधित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमें कक्षा- 9 से लेकर उच्च स्तरीय दृष्टिबाधित छाए छात्रों ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी तथा प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे मौजूद रहें।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि दृष्टिबाधित शिक्षार्थियों ने भारत जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता को लेकर अपने विचारों को लगभग तीन पेज निबंध के रूप में लिपिबद्ध किया। निबंध प्रतियोगिता में इन छात्रों ने देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और नफरत वितरण बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी के विचारों और सिद्धांतों को उल्लेखित भी किया।
निबंध प्रतियोगिता संचालन में मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रज्ञा सिंह,आशुतोष मिश्रा, केडी शुक्ला, प्रभाकर मिश्रा, जियाउद्दीन वारसी,नितांत सिंह, संतोष शुक्ला,संजय मौर्य, रजनीश यादव, राकेश पांडे आदि ने महती भूमिका निभाई।