- वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: नांगल चंदक मार्ग पर सड़क किनारे एक विशालकाय अजगर देखे जाने से ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत फैल गई। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई।
सोमवार को नांगल चन्दक मार्ग के किनारे शराब ठेके सामने एक गड्ढे में कुछ ग्रामीणों ने लगभग 15 फीट लम्बा अजगर पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद मौके पर काफी ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर कर अपने साथ ले गई।