जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर में मिल रोड पर वर्षो पुराना पेड़ अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान वहां खड़े फल, सब्जी, जूस की ठेली वाले दब गए। कई लोगों को चोट आई है। विद्युत खंभा व तार भी टूट गए। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
शामली शहर में मिल रोड पर सीओ आफिस के परिसर में वर्षो पुराना पीपल का पेड़ है। एक बड़ा डहना मिल रोड की तरफ झुका हुआ था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक ही पेड़ का डहना टूटकर सड़क पर गिर गया।
जिसके चलते पूरा मिल रोड जाम हो गया। पेड़ के नीचे फल, सब्जी व जूस की ठेलियां दब गई और तीन-चार लोगों को चोट भी आई है। पास में ही विद्युत पोल और तार भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मिल रोड जाम होने के चलते मिल में जाने वाले गन्ने के वाहन भी जहां के तहां थम गए। विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।