जनवाणी ब्यूरो |
शामली: दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर शहर में चल रहे विद्युतीकरण के कार्य के चलते धीमानपुरा रेलवे फाटक काई बार बंद करना जिसके कारण शहर में लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोग हलकान रहे। वहीं पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सहारनपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। सोमवार को शामली के धीमानपुरा फाटक के आसपास के क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य किया गया जिसके चलते रेलवे विभाग द्वारा बार-बार फाटक बंद किए जाने से शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
दिन में कई बार फाटक बंद होने से शहर के धीमानपुरा से लेकर शहर के शिव चौक तक वाहनों की लाईने लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। इसके अलावा शहर के गुरूद्वारा तिराहा पर जाम रहने से भी बाईपास पर वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। जाम लगने से ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।