- कृषि कानून वापस न देने तक आंदोलन की चेतावनी
जनवाणी ब्यूरो |
कांधला: केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर बागपत जिले के बड़ौत में चल रहे धरने में शामिल होने के लिए क्षेत्र के कई गांवों से दर्जनों लोग कस्बे से रवाना हुए।
केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए देशभर के किसान लगातार आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
कई दिनों से किसानों ने जनपद बागपत के बड़ौत कस्बे में धरना दे रखा है। सोमवार को रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव भारसी, एलम, नाला, कनियान, डांगरौल सहित कई गांवों से दर्जनों किसान बड़ौत में चल रहे धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर सतबीर पंवार ने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक किसान आंदोलन करे रहेंगे। रालोद जिला महासचिव अरविंद पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार अंग्रेजों की तरह किसानों को गुलाम बनाना चाहती है।
इस अवसर पर बिजेंद्र भारसी, पूर्व प्रधान पप्पू, सुधीर जावला, पूर्व प्रधान नरेंद्र, विनोद पंवार, प्रमोद, अशोक, बिंदर, सतबीर भोंदा, प्रवेंद्र, राकेश सहित आदि किसान मौजूद रहे।