Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurफ्रांस के खिलाफ देवबन्द में जबरदस्त प्रदर्शन

फ्रांस के खिलाफ देवबन्द में जबरदस्त प्रदर्शन

- Advertisement -
  • उलेमा ने फ्रांस के सामान के बहिष्कार की अपील की
  • महामिम राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: फ्रांस में नबी ए अकरम हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी होने और भारत सरकार द्वारा फ्रांस का समर्थन किए जाने के विरोध में ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी देवबन्द से आवाज बुलंद की गई। जुमा की नमाज के बाद बड़जियाउलहक के मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में नगरवासियों और उलेमा ने भाग लेते हुए फ्रांस के उत्पादों के बहिष्कार का एलान किया। विरोध प्रदर्शन के उपरांत स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए दारुल उलूम देवबन्द के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी के बेटे व प्रसिद्ध आलिम दीन मुफ्ती कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने कहा कि मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी को किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

गुस्ताख रसूल फ्रांस ने अपनी इस्लाम और मुस्लिम दुश्मनी की नापाक शक्ल को पेश किया है। कहा कि भारत सरकार ने फ्रांस की हिमायत कर देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी की भावनाओं को आहत किया है, जिसे किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता है।

52 22

दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर, मौलाना मुफ़्ती आरिफ कासमी और अरबी के प्रसिद्ध विद्धवान मौलाना नदीमुलवाजदी ने फ्रांस की पुरजोर मुखालफत करते हुए कहा कि तारीख गवाह है जिस मुल्क और जिस शख्स ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की उसको उसकी सख्त सजा मिली है।

आज जान बूझकर इस्लाम और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुसलमानों को घबराना नहीं चाहिए। बल्कि जरूरत इस बात की है कि एकजुट होकर गुस्ताख रसूल फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुरजोर तरीके से कार्रवाई की मांग करें।

पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि हमारी आन-बान-शान हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी का मामला है। इसमें हर मुसलमान को चाहिए कि वे घरों से बाहर निकले और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराए। क्योंकि मोहम्मद साहब से बढ़कर मुसलमानों के लिए न कुछ था और न ही कुछ हो सकता है। जलसे को संसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्र मोनिस राजा, कारी वासिफ कासमी, मुफ़्ती तारिक कासमी, साद सिद्दीकी, मुफ़्ती अहमद गॉड भी सम्बोधित किया और फ्रांस और वहां के राष्ट्रपति को जमकर कोसा।

कार्यक्रम का संचालन मेंहदी हसन ऐनी ने किया। अंत में स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को मांगो से सम्बंधित ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान पूर्व विधायक पुत्र हैदर अली, मो. सईद, मोहम्मद वकार, रमजानी कुरैशी, शहाब नबी, सुफियान काजमी, मो. इकबाल आदि मौजूद रहे।

भारी पुलिस बल रहा तैनात, खुफिया विभाग अलर्ट

मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की घटना से आक्रोशित मुसलमान दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में देवबन्द में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। जबकि खुफिया अधिकारी हर हलचल पर नजर बनाए रहे।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति की तस्वीर सड़क पर की गई चस्पा, लोगों ने पैरों तले कुचला

प्रदर्शन के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और उसे दिमाग का इलाज कराने का मशवरा दिया गया। इतना ही नहीं प्रदर्शन स्थल की और जाने वाली सड़क पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति की तस्वीरें चस्पा की गई, जिसे लोग अपने पैरों तले रौंदते हुए प्रदर्शन स्थल तक पहुंचे।

कुटी रॉड पर युवाओं ने फूंका फ्रांसीसी राष्ट्रपति का पुतला

नगर के कुटी रॉड स्थित धोबीघाट पर युवाओ ने नारेबाजी करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला आग के हवाले किया और भारत सरकार से मांग की कि तुरंत फ्रांस के राजदूत को बुलाकर अपना विरोध जताए। युवाओं फ्रांस में बने सभी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की। पुतला फूंकने वालों में चौधरी, मुशीर गोड, चौधरी नसीम, हाजी मुदस्सिर व आदिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments