Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

पीएम ने नगर निगम के कबाड़ से जुगाड़ फार्मूले को सराहा

  • पीएम ने मेरठ नगर निगम के कबाड़ से जुगाड़ अभियान को बताया उत्कृष्ट
  • देश के दूसरे राज्यों व शहरों को भी इसी तरह के अभियान चलानें का दिया संदेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में ऐसे ठोस पदार्थो जिनको नष्ट नहीं किया जा सकता व उनके पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा ऐसे पदार्थो का अन्य दूसरे प्रयोगों के माध्यम से सदुपयोग कर उन्हें फिर से प्रयुक्त सुंदर आकृतियों आदि का निर्माण किए जाने के महत्व बताया। इस प्रयोग को कबाड़ से जुगाड़ नाम देते हुए मेरठ नगर निगम का उदाहरण दिया। साथ ही इसे एक न ई पहल बताते हुए पूरे देश की जनता को अपनाने की बात कही।

11 25

कबाड़ से जुगाड़ के बारे में देश वासियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार इस दिशा में नगर निगम मेरठ के प्रयासों की सराहना की वह काबिले तारीफ हैं। नगर निगम ने कबाड़ से जुगाड़ अभियान चलाकर अपने पास मौजूद बेकार वस्तुओं जैसे धातुओं का स्क्रैप, प्लास्टिक का कचरा, पुराने टायर व ई-कबाड़ आदि का प्रयोग करते हुए शहर के कई स्थानों व चौराहों पर दर्शनीय, सुंदर व उपयोगी संरचनाओं को विकसित किया है। निगम ने गांधी आश्रम चौराहा व गढ़ रोड पर लोहे के स्क्रैप और पुराने पहियों से एक फाउंटेन तैयार कराया है।

इसी प्रकार सर्किट हाउस चौराहे पर लाइट-ट्री, पुराने बेकार ड्रमों से स्ट्रीट-इन्स्टलेशन, हाथ ठेली के बेकार चक्कों से बेरीकेडिंग करते हुए मिनी व्हील पार्क, जेसीबी के पुराने टायरों से डिस्प्ले वाल, पार्कों में बैठने के लिए स्टूल-मेज आदि का निर्माण बेहद कम लागत में कराते हुए जनता को समर्पित किया है।

13 25

प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोधन में नगर निगम मेरठ के जिक्र से निगम में नई ऊर्जा का संचार किया है। नगर निगम ने प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व व नगर विकास मंत्री एके शर्मा के प्रबंधन में कबाड़ से जुगाड़ मुहिम को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ठोस पदार्थो का प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बेकार वस्तुओं के प्रयोग से बेहतर उपयोग करते हुए शहर के सौंदर्य में वृद्धि करने वाली आकर्षक संरचनाओं के निर्माण का संकल्प लिया हैं।

कबाड़ ने जीता पीएम का दिल

क्रांतिधरा के लिए ये गौरव के पल है…। शहर में कबाड़ से जुगाड़ ने पीएम मोदी का भी दिल जीत लिया। …जब बहाने नहीं सिर्फ काम पर फोकस होता है। देश में ऐसे ही नाम रोशन होता है। आज कबाड़ से जुगाड़ में मेरठ की दहाड़ पूरे देश ने सुनी। नगरायुक्त और उनकी पूरी नगर निगम टीम बधाई की पात्र हैं। जो इस दिशा में प्रयत्न किये। उम्मीद है कि कबाड़ से जुगाड़ का ये सफर इसी तरह से जारी रहेगा और क्रांतिधरा के सौंदर्यीकरण पर काम चलता रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img