Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

पीएम आवास: जियो टैग में घालमेल निगम को सौंपी जांच

  • भाजपा नेता राहुल ठाकुर ने की थी शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायतें थम नहीं रही है। इतना जब है कि डीएम दीपक मीणा पूरी सक्ति किए हुए हैं। फर्जी जियो टैग के मामले में डीएम ने जवाब तलब भी किया हैं। पूर्व में बर्खास्त हो चुके इंजीनियरों को कैसे वापस कंपनी ने रख लिया और उनसे जियो टैग कैसे कराई जा रही है? इसको लेकर भी डीएम दीपक मीणा ने पीओ चन्द्रभान वर्मा से पूछा हैं।

कई शिकायतें मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी भ्रष्टाचार की हुई है, जिनकी जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है। इसी वजह से सीएम पोर्टल पर की गई शिकायतों कि फिर से आला अफसरों को जांच सौंप दी गई है, ताकि इसमें निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके। चित्रा निवासी भटवाड़ा ने शिकायत की है कि वाप्कोस कंपनी ने बर्खास्त किए गए इंजीनियर अतुल शर्मा को फिर से मेरठ में तैनात कर दिया।

जिन पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आरोप है कि इन्होंने कई ऐसे लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलवाया, जिनके पास अपना कोई प्लाट ही नहीं था। शिकायतकर्ताओं ने डूडा कार्यालय मेरठ में भ्रष्टाचार फैलाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की जांच नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं। दूसरा शिकायत भाजपा नेता राहुल ठाकुर ने की हैं।

राहुल ठाकुर ने शिकायत की है कि मेरठ में वाप्कोस कंपनी फर्जी तरीके से जियो टैग कर ऐसे अपात्रों को लाभ पहुंचा रही है, जिनके पास प्लाट ही नहीं हैं। ऐसे अपात्र लोगों को किश्त कैसे अवमुक्त कर दी गई है, जिनके पक्के आवास हैं। यही नहीं, नगर निगम की सीमा क्षेत्र से भी लोगों को लाभ दे दिया गया। इस योजना का लाभ पात्र लोगों को ही दिया जा सकता है और वह भी नगर निगम सीमा क्षेत्र तक ही इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता हैं।

फिर मिट्टी से दीवारों की चिनाई करा दी गई, जिनके पास प्लाट भी नहीं है उनको भी इस योजना का लाभ दे दिया गया, जो इंजीनियर बर्खास्त किए जा चुके हैं, वो भी वर्तमान में संस्था में काम कर रहे हैं। इस मामले में वाप्कोस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की भाजपा नेता ने मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img