- मंदिर में मौजूद है 108 किलो का पारद शिवलिंग
- भक्तों के दुख दूर करती है मां भगवती और दयालेश्वर महादेव
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। मंदिर परिसर में जहां 108 किलो के पारद शिवलिंग मौजूद हैं, वहीं 10 विधाओं के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरुपों के दर्शन यहां किए जा सकते है। नवरात्र व शिवरात्रि के दौरान हर साल दूर-दराज से यहां लोग आकर अपनी मन्नत मांगते है और मंदिर परिसर में भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है।
नवरात्र के दौरान मां भगवती की भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना करते है। बता दें कि सनातन धर्म में जिन दस विधाओं का उल्लेख किया गया है, उनका यहां वर्णन है। मंदिर के पुजारी श्रवण झा का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण मन्नत पूरी होने पर कराया गया था। मंदिर का निर्माण कराने वालों से एक साधु ने कहा था कि अगर आप मंदिर का निर्माण करा दोगे तो आपका स्वास्थ्य सही हो जाएगा।
जिसके बाद निर्माण कर्ता ने मंदिर निर्माण का प्रण ले लिया था। बताते है कि यहां आने वाले लोगों की मुराद जरुर पूरी होती है, जिसकी वजह से दूर-दराज तक से लोग यहां मां भगवती और शिवलिंग के दर्शन के लिए आते है। इतना ही नहीं यहां नौ देवियों के 10 विधाओं के दर्शन एक साथ होते है। मंदिर करीब 60 साल पुराना है। मंदिर में भक्त सुबह 5 से 10 और शाम को 5 से 8 बजे तक दर्शन कर सकते है।