जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, पीएम मोदी, सहित कई नेताओं ने इस पर्व पर शुभकामनाएं दी है। जिसमें पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।
https://x.com/narendramodi/status/1722809226366758999?s=20
पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि समस्त प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज की इस पावन त्रयोदशी तिथि के दिन ही भगवान श्री धन्वंतरि जी का भी प्राकट्य हुआ था। माँ लक्ष्मी व भगवान धन्वंतरि जी से प्रार्थना है कि धन व आरोग्यता का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य लेकर आए।
https://x.com/pushkardhami/status/1722790109727371397?s=20
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा
साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रदेश वासियों को पावन धनतेरस पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! माँ लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में शांति, सुख-समृद्धि और धन-धान्य का वास हो, यही प्रार्थना है। यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो…
https://x.com/myogiadityanath/status/1722785100709118272?s=20
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा
साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ। धनतेरस का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लाये।