Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाएगी ग्राम समाज की भूमि

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: वन अरक्षित क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के किनारे को हराभरा करने के लिए वन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत सड़कों व नहरों के समीप गंगा किनारे सालों से खाली ग्राम समाज की भूमि पर वन विभाग ने पौधारोपण की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर खादर क्षेत्र में सैकडों हक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

वन विभाग की भूमि से हटेगा कब्जा

वन विभाग के अधिकारी ने खादर क्षेत्र में गंगा किनारे खाली पड़ी भूमि से कब्जा हटाने मुहिम शुरू कर दी है। वन की टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई किसान फिर से भूमि पर कब्जा करेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। वन विभाग द्वारा इस सीजन में कई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

वन विभाग ने पूर्व वर्ष में भी खादर क्षेत्र में गंगा किनारे हजारों हक्टेयर भूमि को खाली करवाकर पौधे लगाए गये थे। इस बार अन्य स्थानों पर कब्जे हटाकर पौधे लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा।

वन विभाग द्वारा सड़कों व नहरों के किनारों के साथ गंगा किनारे ग्राम समाज की खाली भूमि पर पौधारोपण करने का प्लान बनाया जाता है।2021 में जब विभाग के अधिकारी ने गंगा किनारे पौधे लगाने पहुंचते हैं तो कई स्थानों पर फसल की बिजाई की होती है। विभाग के अधिकारियों को पौधे लगाने नहीं दिया जाता है।

पूर्व वर्ष में वन विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर खादर क्षेत्र में हजारो हक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त करा पौधारोपरण किया था। वन विभाग ने आलाधिकारियों के आदेश पर 2023-24 में किये जाने वाले पौधारोपण की तैयारी शुरू कर दी है जिसके चलते खादर क्षेत्र में राजस्व विभाग के साथ मिलकर भूमि को चिन्हित कर जल्द खाली कराया जायेगा

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img