Friday, September 29, 2023
HomeNational News15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए पीएम...

15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मादी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आज से 24 अगस्त तक जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहूंगा। मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।’

पीएम मोदी ने ग्रीस यात्रा को लेकर कहा, ‘ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर मैं 25 अगस्त 2023 को एथेंस की यात्रा करूंगा। इस प्राचीन देश की यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।’

बता दें कि कोरोना महामारी और उसके बाद के वैश्विक प्रतिबंधों के उभरने के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments