- किरतपुर बीआरसी कार्यालय पर क्षेत्र के शिक्षकों की ली गई बैठक
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए ई-पाठशाला व प्रेरणा एप्प की जानकारी दी गई। बैठक में बीआरसी क्षेत्र के शिक्षक मौजूद रहे। किरतपुर बीआरसी में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संकल्प लेकर नव निर्माण किया रहा है। मिशन प्रेरणा में सभी को मिलकर काम करना होगा। छात्र-छात्राओं को कुशल नागरिक के रूप में विकसित करेंगे।
बैठक में एसएमसी बैठक का सफल आयोजन करने, विद्यालय स्टाफ का शत प्रतिशत सहयोग मिलने व विद्यालय को प्रेरित बनाने की कार्य योजना आदि के बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में एआरपी अजहर जमाल, आरेंद्र कुमार, अमर सिंह, संजय कुमार व समस्त प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे। मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।