Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपुलिस के हत्थे चढ़े नशे के कारोबारी, पांच लाख की स्मैक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के कारोबारी, पांच लाख की स्मैक बरामद

- Advertisement -
  • मुठभेड़ में चार तस्करों को गिरफ्तार किया

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के शहर कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए चार लोगों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करते हुए पांच लाख की कीमत की स्मैक बरामद करने का दावा किया है। आरोपियो के दो साथी फरार हो गए।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने एसएसआई राकेश शर्मा के साथ मिलकर मादक पदार्थ (स्मैक) सप्लायर गैंग को मुठभेड में 300 ग्राम स्मैक कीमत करीब 5 लाख रुपए व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया है। पत्रकारो से वार्ता करते हुए सीओ सिटी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व एसएसआई राकेश शर्मा टीम के साथ काली नदी शामली रोड पर पुल के पास चैंकिंग कर रहे थे इसी बीच यहां से 6 लोगों को संदिग्ध अवस्था में खडे देखा तो पुलिस टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया।

उन्होने पुलिस को देखते ही पुलिस की सरकारी गाडी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। पुलिस टीम ने मौके से से चार आरोपियो को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम मोफीक पुत्र अब्दुल करीम बरेली, मेहरबान पुत्र छोटा निवासी बरेली, तेजेन्द्र पुत्र महीपाल निवासी ग्राम सिमली थाना शाहपुर व अब्बास पुत्र हाजी भूरा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर बताये जिन्हे गिरफ्तार किया गया जबकि दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये।

आरोपियो के कब्जे से अलग अलग करीब 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जबकि अभियुक्त अब्बास के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि उक्त लोगों ने एक गिरोह बना रखा है जो नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। पकडे गए आरोपियों ने फरार साथियों के नाम भी पुलिस को बताये जिनमें शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग व असलम अंग निवासी हडिया मौहल्ला दोनों ड्रम्स स्पलायर हैं जो इस माल को हमे देकर मौके से भाग गये है। कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि इन लोगों का लम्ब आपराधिक इतिहास है और उन पर संगीन धाराओं के मुकदमें दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments