Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatपुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

- Advertisement -
  • थाना छपरौली की टॉप टेन सूची में शामिल है बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर के जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका एक साथी भागने में सफल रहा पुलिस ने उसकी तलाश में घंटों जंगल में काम्बिंग की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर वाले रास्ते पर बदमाशों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने जंगल में खेड़ाहटाना वाले रास्ते पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान शुरू किया।

करीब एक बजे पुलिस को एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। बदमाश को गोली लगने के बाद उसका दूसरा साथी बाइक वहीं छोड़कर निकट ही ईख के खेत में घुसकर फरार हो गया।

10 20पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में घंटों काम्बिंग की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी है। उसकी पहचान पिंटू उर्फ विजय के रूप में हुई है। थाना छपरौली के गांव सिनौली का रहने वाला है और थाने की टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है।

उन्होंने बताया कि उसके विरूद्ध थाना छपरौली में हत्या, हत्या के प्रयास, शराब तस्करी व गेंगस्टर एक्ट में करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । वह थाना छपरौली के गेंगस्टर व शराब तस्करी के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments